स्व उमानाथ सिंह को श्रद्धान्जलि अथवा शिक्षक की फर्ज अदायगी


जौनपुर। स्व उमानाथ सिंह की 28 वीं पूण्यतिथि पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के उमानाथ सिंह इन्जीनियरिंग कालेज में कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य के नेतृत्व में स्व उमानाथ सिंह के प्रति आयोजित श्रद्धान्जलि समारोह में एक तरफ तो विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी स्व सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हे याद कर उनके आदर्शो के अनुसरण का संकल्प ले रहे थे। इस कार्यक्रम में मौजूद इन्जीनियरिंग कालेज के शिक्षक जिन्हे फोटो के गोले में तीर से दिखया जा रहा है वह काला चस्मा लगाये मोबाइल देखते नजर आ रहे है। सवाल यह खड़ा होता है कि क्या जिस तरह उक्त शिक्षक श्रद्धासुमन अर्पित करते नजर आ रहे है क्या यह उचित होगा। हलांकि वायरल इस फोटो को लेकर अब जनपद की आवाम शिक्षक उपरोक्त के कृत्य पर सवाल खड़ा कर रही है कि आखिर प्रदेश सरकार में मंत्री पद पर रहने वाले पंडित दीनदयाल के दर्शन के साथ गरीबो की सेवा करने वाले के प्रति शिक्षक उपरोक्त का क्या सम्मान रहा अथवा फर्ज अदायगी रही। क्या इस घटना को प्रदेश सरकार तथा महामहिम राज्य पाल अथवा विश्वविद्यालय प्रशासन गम्भीरता से लेगा अथवा नहीं?

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया