आजीवन कारावास के सजाआफ्ता कैदी की जिला कारागार में हुई मौत


जिला कारागार बलिया में निरुद्ध बंदी निरहू यादव (80) की बीती रात मौत हो गई। रविवार राज जेल में अचानक से तबीयत बिगड़ने के बाद निरहू यादव को अस्पताल ले जाया गया था। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। निरहू यादव निवासी कलना टोला देवरी थाना चितबड़ागांव एवं उसके घर के छह-सात लोगों को आजीवन कारवास की सजा हुई है।
निरहू सात जुलाई 2022 को अपने परिवार के सदस्यों के साथ जिला कारागार में निरुद्ध हुआ था। रविवार की देर रात्रि अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जेलर राजेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार की देर रात्रि अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। इलाज के दौरान मौत हो गई।

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*