इन्वेस्टर्स समिट को लेकर प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संगोष्ठी कक्ष में होगा

जौनपुर। उपायुक्त जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 10 व  12 फरवरी 2023 के मध्य आयोजित होने वाले निवेश कुम्भ ग्लोवल इन्वेस्टर्स समिट लखनऊ के क्रम में मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जनपद स्तर 10 फरवरी 2023 को लखनऊ में हो रहे कार्यक्रम जिसमें प्रातः 10.00 बजे प्रधानमंत्री का उद्बोधन है उसका सजीव प्रसारण संगोष्ठी कक्ष, पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर में किया जायेगा। जिसमें जनपद कें सभी उद्यमी/निवेशकों को उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा।  
12 फरवरी 2023 को मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार जौनपुर में समय- अपरान्ह 2.30 बजे आहूत की जायेगी। उक्त कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उद्योग बन्धु की बैठक के उपरान्त समय- सायंकाल 4.30 बजे से 5.30 तक राष्टपति जी द्वारा समापन उद्बोधन का सजीव प्रसारण भी किया जायेगा। अतः उद्यमीगण एवं निवेशकों एवं अन्य सभी उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*

डीएम की अध्यक्षता मे राजमार्ग के ज़मीन अधिग्रहण के मामलें में निस्तारण शुरू, किसानों ने डीएम के सार्थक पहल पर लगाया जयकारा, किसानों के चेहरे खिले