पीयू में 28 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला भाग लेगी कई कम्पनियां

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य के निर्देशन में  विश्वविद्यालय के सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने प्लेसमेंट के लिए नई पहल शुरू की है। इसके लिए विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में 28 जुलाई को जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। पिछले कई महीनों से सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार विभिन्न विभागों के छात्रों की कमेटी बनाकर तैयारियों में लगे हुए हैं। इस संबंध में कंपनियों से कैसे रूबरू हो विद्यार्थी इसका प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद बायोडाटा में क्या- क्या चीजें होनी चाहिए? साथ ही साक्षात्कार में पूछे गए सवालों के जवाब उन्होंने दिया। इस रोजगार मेले में बाइजूस, टोशा इंटरनेशनल, ड्यूरा टफ ग्लास प्राइवेट लिमिटेड, बटरफ्लाई लर्निंग, एल ड्राइव लैब्स सहित कई कंपनियां छात्रों को रोजगार देने के लिए आ रही हैं।


Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार