हनुमान घाट पर स्वर्ण व्यापारियों के यहां भारतीय मानक व्यूरो का छापा,हॉलमार्क की नकली मुहर बरामद, जानें क्या हुआ खेल



जौनपुर। जनपद मुख्यालय स्थित हनुमान घाट पर स्वर्ण व्यवसायियों के यहां भारत मानक ब्यूरो की टीम द्वारा जबरदस्त छापे मारी करते हुए भारी मात्रा में मिलावटी सोना और हालमार्का की नकली मुहर आदि पकड़ते हुए सोना और मुहर तथा कैरेट चेक करने वाली मशीन आदि सीज किए जाने की खबर है। छापामारी के समय हनुमान घाट के स्वर्ण व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ था कई मिलवटी सोने का कारोबार करने वाले व्यापारी दुकान में ताला लगाकर फरार होने में सफल रहे है।
मिली खबर के अनुसार हनुमान घाट पर स्वर्ण व्यसायियों द्वारा 14 से 15  कैरेट के स्वर्ण आभूषण को 18 एवं 22 कैरेट की नकली हॉलमार्क मुहर लगा कर ग्राहको की ठगी करने का खेल वृहद पैमाने पर किया जा रहा है। इतना ही थोक कारोबारी ग्रामीण क्षेत्र के स्वर्ण फुटकर व्यवसायियों के जरिए अपना माल खपा रहे है। इसकी शिकायत लगातार भारतीय मानक व्यूरो को मिल रही थी। 
आज बुधवार 27 दिसम्बर को बाद दोपहर भारतीय मानक व्यूरो की टीम पुलिस बल जिसमें महिला पुलिस भी शामिल रही के साथ छापेमारी का अभियान चलाया और नकली मुहर लगाने वाली मशीन तथा बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण जिसपर नकली मुहर लगी थी तथा सोने की मात्रा बताने वाली मशीन सीज किया गया है। नकली गिरी का खेल करने वालो के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई इस सन्दर्भ में छापामारी टीम द्वारा कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया जा सका है। गोपनीय खबर मिली है कि खबर जारी किए जाने तक हॉलमार्क की नकली मुहर लगाने वालो से साठगांठ का सिलसिला चल रहा था। यहां सवाल इस बात का जब कार्रवाई नही करनी थी तो छापामारी क्यों, भारतीय मानक व्यूरो टीम की झोली तो भर गयी लेकिन हनुमान घाट से स्वर्ण जेवरात आदि खरीदने वाले आगे भी ठगी के शिकार होते रहेंगे इससे इनकार नही किया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने