कौशल विकास मिशन के तहत आयोजित रोजगार मेले में 173 का हुआ चयन




जौनपुर। बुधवार को विकास खंड के सभागार में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें 395 बेरोजगारों ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार में 149 सफल प्रतियोगियों का चयन मौके पर उपस्थित कंपनियों द्वारा किया गया।जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन शशिकांत सरोज ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, सेवायोजन विभाग व कौशल विकास मिशन के सयुक्त तत्वाधान में विकास खंड स्तरीय निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन कराया जा रहा है। जो कि 31 जनवरी 2024 तक सभी ब्लाक में क्रमशः लगाया जाएगा।बक्शा ब्लॉक में आयोजित रोजगार मेला में विभिन्न क्षेत्रों की 07 कंपनियों ने साक्षात्कार करके अभ्यर्थियों का चयन किया।उन्होंने बताया कि 29 दिसम्बर को मुंगराबादशाहपुर ब्लॉक परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।इस अवसर पर मेला प्रभारी शिवकुमार यादव, प्रभात पांडेय, अनूप पांडेय, संजीव सिंह समेत सभी कंपनियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार