सभी अधिकारी समय से कार्यालय में बैठकर जन समस्याओ की करें सुनवाई, लापरवाही पर होगी कार्रवाई - डीएम जौनपुर
जौनपुर। तहसील मड़ियाहूं परिसर स्थित सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने जिले के सभी अधीनस्थ अधिकारियों को शख्त निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी प्रतिदिन समय से अपने कार्यालयों में बैठकर जनता की समस्याओ को सुने और उसका निराकरण करायें लापरवाही की तो खैर नहीं होगी।
इस समाधान दिवस पर जिलाधिकारी के समक्ष कुल 86 शिकायतें आयी जिसमें से 12 का तत्काल निस्तारण कराया,शेष को समय से गुणवत्तापूर्ण तरीके से निराकरण के लिए अधिकारियों को दिया। कई मामलो में राजस्व और पुलिस की 06 टीमों को मौके पर भेज कर निराकरण कराया।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम ने अभियान चलाकर अवैध सरकारी जमीनों पर हुए कब्जा हटाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने जमीनों के सीमांकन करने के लिए भी निर्देश दिए।
Comments
Post a Comment