खेत मिली महिला की लाश, दुष्कर्म के पश्चात हत्या की सम्भावना,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,



आजमगढ़ जिले अहरौला क्षेत्र के अमगिलिया गांव स्थित एक बाजरे के खेत में सोमवार की सुबह एक महिला का शव मिला। शव मिलने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही एसपी हेमराज मीना और एएसपी ग्रामीण चिराग जैन मौके पर पहुंच गए और छानबीन में जुट गए। 
अमगिलिया गांव में सोमवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई। जब गांव से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित बाजरे के खेत में गांव की रहने वाली मिठाई लाल की 21 वर्षीय पुत्री सुमन का शव मिला। घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी होते ही अहरौला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल पर जाने से सभी को रोक दिया गया। 
सूचना मिलते ही एसपी हेमराज मीना और एएसपी ग्रामीण चिराग जैन भी मौके पर पहुंच गए। खेत से कुछ दूर पिच मार्ग पर लड़की के मोबाइल का कवर और शीशा टूटा हुआ मिला। जिससे उसके साथ जबरदस्ती की बात कही जा रही है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया। वहीं परिजनों ने बताया कि रविवार की रात वह 11 बजे तक परिजनों के साथ टीवी देख रही थी। इसके बाद वह सोने चले गए। अब वह कब और कैसे वहां पहुंची इसकी जानकारी नहीं है। 
मौके पर पहुंचे एसपी हेमराज मीना ने बताया कि देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लड़की का सड़क पर ही किसी से झगड़ा हआ है। इसी झगड़े में उसका मोबाइल गिरकर टूटा है। उसकी हत्या गला दबाकर की गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में चली तलवार कटी गर्दन सर हुआ धड़ से अलग मृतक किशोर युवक था ताइक्वांडो खिलाड़ी

जौनपुर में जमीन विवाद में तलवार से किशोर युवक की गर्दन काट कर हत्या,मचा कोहराम पुलिस ने की विधिक कार्रवाई

जौनपुर में घटित हत्याकांड में लेखपाल हो गया निलंबित, पुलिस जनों पर भी जल्दी गिर सकती है गाज,अभियुक्त पर लगेगा रासुका