जौनपुर में साइबर ठगों पर पुलिस का शिकंजा जामताड़ा गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार
गिरोह भोले-भाले युवाओं को पैसे का लालच देकर उनके आधार कार्ड लेकर और फिर साइबर कैफे व व्हाट्सएप के जरिए पता बदलवाकर नए बैंक खाते और सिम कार्ड जारी करने का काम करते थे। इन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर की जाती और तुरंत एटीएम से निकाल ली जाती थी।
पुलिस ने तीनो आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, पाँच बैंक पासबुक, नौ एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड और 9550 रुपये नकद बरामद किये है। गिरफ्तार आरोपियों पर बीएनएस और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी आयुष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए तीन अन्तर्राज्यीय आरोपी जामाताड़ा गैंग के नाम पर आम लोगो के साथ साइबर फ्रॉड करते थे। ये लोग बिहार ,वाराणसी और जौनपुर में भोले भाले लोगों को पैसे देकर आधार कार्ड लेते थे और अन्य जनपदों में नाम पता बदलवाकर, बैंकों में खाता खुलवाते थे और एक एक बार लेंन देंन कर उस कहते को बंद कर देते थे। एक आरोपी आनन्द सिंह बिहार में काल सेंटर का संचालक है ये तीनो आरोपी आम लोगो के साथ साइबर ठगी का काम करते थे।
बाईट आयुष कुमार श्रीवास्तव एसपी सिटी
Comments
Post a Comment