जौनपुर: मड़ियाहूं क्षेत्र में रहस्यमयी ड्रोन की उड़ान से दहशत, ग्रामीणों ने जताई सुरक्षा पर चिंता
ग्रामीणों ने बताया कि 18 अगस्त को पहली बार बदलवा गांव के आसमान में ड्रोन मंडराता दिखा था। इसके बाद 28 अगस्त की रात करीब 8:15 बजे बेलवा बाजार के समीप शिवपुर व ब्रह्मदेवा गांव के ऊपर दो ड्रोन उड़ते देखे गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ड्रोन काफी देर तक घरों के ऊपर मंडराते रहे और जब ग्रामीणों ने फोटो या वीडियो लेने की कोशिश की, तब तक एक ड्रोन मेजा गांव और दूसरा ककराही की ओर निकल गया।
पहली बार ऐसी घटना से शिवपुर ब्रह्मदेव गांव के लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अंधेरे में अज्ञात ड्रोन की हलचल सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।
ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन न तो कोई टीम मौके पर पहुंची और न ही जांच शुरू की गई। इससे लोगों का भय और बढ़ गया है।
जंगी सिंह गर्ल्स कॉलेज शिवपुर बेलवा मड़ियाहूं के संचालक डी.एन. पाण्डेय ने कहा—
“यदि यह किसी के निजी या व्यावसायिक ड्रोन का इस्तेमाल है, तो प्रशासन को तत्काल जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए। पुलिस की चुप्पी संदेह को और गहरा कर रही है।”
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मामले की गहन जांच कराने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।
Comments
Post a Comment