जौनपुर: खड़ी पिकअप में कार की टक्कर, दो घायल—एक की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार, बीबीपुर जफराबाद निवासी आकाश यादव (35 वर्ष) पुत्र देवनाथ यादव खुज्झी मोड़ स्थित विशाल किराना स्टोर पर पिकअप से सामान उतार रहे थे। इसी दौरान जौनपुर की ओर से आ रही अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में आकाश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार सवार भी चोटिल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरीबारी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल आकाश यादव को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया
Comments
Post a Comment