इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की पोस्ट डालने वाले युवक की थाना सुरेरी पुलिस ने बचाई जान

जौनपुर। थाना सुरेरी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इंस्टाग्राम पर आत्महत्या संबंधी वीडियो पोस्ट करने वाले युवक की जान बचा ली।

मामला 29 अगस्त 2025 का है, जब युवक द्वारा आत्महत्या की पोस्ट सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर डाली गई। मेटा कंपनी से अलर्ट मिलने पर पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग), लखनऊ व सोशल मीडिया सेल जौनपुर द्वारा युवक की लोकेशन व मोबाइल नंबर थाना सुरेरी को उपलब्ध कराया गया।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुरेरी राजेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में उपनिरीक्षक भगवान यादव तत्काल युवक के घर पहुंचे और समय रहते उसकी जान बचाई। इसके बाद युवक की काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान युवक ने बताया कि वह प्रेम प्रसंग में विफल होने के कारण तनावग्रस्त होकर पोस्ट डाल बैठा था।

युवक को परिजनों के सुपुर्द कर हिदायत दी गई कि भविष्य में ऐसी हरकत न हो। युवक ने भी लिखित व मौखिक रूप से वादा किया कि वह दोबारा ऐसा कदम नहीं उठाएगा। परिजनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार जताया।

पुलिस टीम

  1. प्र0नि0 राजेश कुमार मिश्र, थाना सुरेरी
  2. उ0नि0 भगवान यादव, थाना सुरेरी

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

बाइक सवार दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, घात लगाकर बैठे थे बदमाश; चलीं ताबड़तोड़ गोलियां