डबल मर्डर केस में पुलिस का बड़ा अभियान, आरोपी बेटे की निशानदेही पर गोमती नदी में शव अवशेषों की तलाश


जफराबाद -अहमदपुर गांव में माता-पिता की नृशंस हत्या के मामले में बुधवार को पुलिस ने गोमती नदी में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। स्थानीय पुलिस ने कुशल गोताखोरों और नाविकों की मदद से नदी के बीच जाल डालकर मृतक दंपती के शवों के अवशेष खोजने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी बेटा भी पुलिस के साथ नाव पर मौजूद रहा और उसने घटनास्थलों की निशानदेही की।
पुलिस के अनुसार, अहमदपुर गांव निवासी इंजीनियर अम्बेश कुमार ने बीते 8 दिसंबर को अपने पिता श्यामबहादुर और माता बबिता देवी की सिलबट्टे से हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने शवों को आरी से काटकर उनके टुकड़े किए और अवशेषों को सात बोरियों में भरकर कार से गोमती नदी के बेलांव घाट तक ले गया। आरोपी ने बोरियों को अलग-अलग स्थानों पर नदी में फेंक दिया था।
मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। विवेचना के क्रम में बुधवार को पुलिस ने आरोपी को आठ घंटे की पुलिस रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर तलाशी अभियान शुरू किया।
सुबह करीब नौ बजे से बेलांव घाट, मोथहां पंप कैनाल, बीबीपुर घाट और राजेपुर घाट समेत चार स्थानों पर नदी के बीच जाल और कटिया डालकर शव अवशेषों की तलाश की गई।
थाना प्रभारी श्री प्रकाश शुक्ला ने बताया कि इस अभियान में करीब 15 गोताखोरों और अनुभवी नाविकों की टीम लगाई गई है। उन्होंने कहा कि नदी के विभिन्न हिस्सों में लगातार खोजबीन की जा रही है और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई


Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

*जौनपुर में कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले*

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा