पीयू से संबद्ध महाविद्यालयों के बीए अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध 708 महाविद्यालयों के बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय ने घोषित कर दिया है।
 परीक्षा परिणाम घोषणा समिति के समन्वयक डॉ. मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध 708 महाविद्यालयों के बीए तृतीय वर्ष  का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया l समस्त अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम को देख सकते है। बीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को पी जी और अन्य जगहों पर प्रवेश लेने में दिक्कत हो रही थी इस कारण काफी मेहनत के बाद परीक्षा परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया गया।परीक्षा नियंत्रक श्री वी.एन. सिंह  ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर तथा संबद्ध महाविद्यालयों के जिन विषयों का मूल्यांकन हो चुका है उनके परिणाम भी जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे। डॉ गुप्ता ने बताया कि परीक्षा परिणाम को घोषित करने में समिति के सभी सदस्य डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. संजीव गंगवार एवं श्रीमती करुणा निराला का सहयोग विशेष सहयोग रहाl

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*