चुनाव ड्यूटी पर सातवें चरण का मतदान कराने जा रहे तीन सीआरपीएफ के जवानो की सड़क दुर्घटना में मौत


बस्ती के मुंडेरवा थाना के खझौला एनएच-28 पर भीषण सड़क हादसे में 3 जवानों की दर्दनाक मौत हो गई। एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मृतक जवानों की पहचान सीआरपीएफ 112 बटालियन के जवान के रूप में हुई है। ड्यूटी पर जा रहे थे जवान मृतक जवान हीरालाल गोरखपुर के बेलघाट थाना के धोबीपार के रहने वाले थे। जयप्रकाश देवरिया जिले के थाना लार के रहने वाले थे और धर्मेंद्र देवरिया विशुनपुरा के रहने वाले थे। बता दें छठे चरण का चुनाव करा कर जवान 7वें चरण के चुनाव डयूटी में जा रहे थे। हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने जवानों से भरी बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, तीन जवानों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने गाड़ी में फंसे जवानों को बाहर निकाला, उनको जिला अस्पताल भेजा गया, पुलिस ने ट्रक को हिरासत में ले लिया है। 
पुलिस अधीक्षक बस्ती ने कहा कि ड्यूटी पर जा रहे जवानों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वहीं, मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने जवानों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर की भी तलाश कर रही है।


Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड