लायन्स क्लब ‘क्षितिज’ का चतुर्थ शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न


जौनपुर। लायन्स क्लब क्षितिज का चतुर्थ शपथ ग्रहण समारोह नगर के एक मैरिज लॉन में सम्पन्न हुआ जहां सत्र 2022-23 की नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन सीए सौरभ कांत , मुख्य वक्ता एमजेएफ लायन डॉ. क्षितिज  शर्मा , अधिष्ठापन अधिकारी वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पी एम जे एफ अजय मेहरोत्रा ,दीक्षा अधिकारी वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन बलबीर सिंह बग्गा रहे जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् समृद्धि सहाय ने गणेश वंदना की गयी।
रिंकी श्रीवास्तव ने ध्वज वंदना पढ़ी जिसके बाद शिल्की श्रीवास्तव ने लायन्स का एथिक्स पढ़ा। इसी क्रम में लायन अध्यक्ष लायन जय कृष्ण साहू जैकी ने अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही अध्यक्षीय प्रतिवेदन पढ़ते हुए क्लब के गठन में सहयोग करने वालों सहित पिछले सत्र को सफलतापूर्वक व्यतीत करने में सहयोग देने वालों के प्रति आभार व्यक्त  किया। साथ ही सचिव लायन प्रदीप सिंह ने सचिव रिपोर्ट प्रस्तुत किया। इसी क्रम मैं लायन बलबीर सिंह बग्गा ने नये सदस्य रत्नेश गुप्ता, संजीव साहू, आशीष चौरसिया, डॉक्टर अभिषेक मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, राजेश किशोर श्रीवास्तव व डॉ गौरव प्रकाश मौर्य को संस्था की सदस्यता ग्रहण कराते हुए शपथ दिलायी। साथ ही क्लब के मानव सेवा के क्षेत्र में कार्य एवं सिद्धांतों से अवगत कराया। अधिष्ठापन अधिकारी लायन अजय मल्होत्रा ने विष्णु सहाय एवं सीमा सहाय को अध्यक्ष के साथ-साथ धर्मेंद्र सेठ उपाध्यक्ष प्रथम, सर्वेश जयसवाल उपाध्यक्ष द्वितीय, अतुल सिंह उपाध्यक्ष संजय बैंकर उपाध्यक्ष चतुर्थ, देव आनन्द व शिल्की श्रीवास्तव को सचिव, अजीत सोनकर व सुषमा सोनकर को कोषाध्यक्ष, दिलीप सिंह LCIF कोऑर्डिनेटर, राजीव गुप्ता,  देवेश वैश्य, प्रदीप सिंह सिंह, दिलीप जायसवाल, कौशल त्रिपाठी, डॉ चंदन नाथ गुप्ता, नीरज सिंह, सुनील जायसवाल, डा. प्रशांत द्विवेदी, संजय गुप्ता, हसन अब्बास, शिवेंद्र सेठ, देवेंद्र सिंह पिंकू, संजय जयसवाल, वैभव श्रीवास्तव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 
स्वीकृति भाषण देते हुए विष्णु सहाय ने संस्था के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास से उन्हें इस क्लब का नेतृत्व करने के लिए अवसर प्रदान किया है, मैं आप सभी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए अधिक से अधिक सेवा कार्य करने का प्रयास करूँगा लायंस क्लब  क्षितिज की प्रबंध कार्यकारिणी एवं क्लब के उच्च पदाधिकारियों को क्लब को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का आश्वासन दिया जिससे क्लब उच्च शिखर पर स्थापित हो सके। इसके लिए आप सभी का पूर्ण सहयोग अपेक्षित है। साथ ही उन्होंने अतिथियों को  अंग वस्त्र और तुलसी के पौधे भेंट किया। अपने सम्बोधन में डा. क्षितिज  शर्मा ने कहा कि मै इस क्लब के सदस्य नहीं बल्कि क्लब के नाम से उनका नाम मिलता है मैं लायंस क्लब मेन का सदस्य हूं वहां मेरा तन रहता है और लायंस क्लब क्षितिज  में मेरी आत्मा रहती है।
मुख्य अतिथि लायन सौरभ कांत जी ने कहा लायन्स क्लब क्षितिज ने बहुत ही सराहनीय व प्रशंसनीय सेवा कार्य किया मैं व्यक्तिगत लायंस क्लब क्षितिज के सेवकार्यों से बहुत प्रभावित हूँ। लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज मंडल में एक नई ऊंचाई प्राप्त करे और इंटरनेशनल अवार्ड प्राप्त करें यह मेरी शुभकामना है उन्होंने शानदार सेवा कार्यों के लिये इंटरनेशनल प्रेसिडेंट के द्वारा प्रदत्त एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू, द्वितीय अध्यक्ष दिलीप सिंह व निवर्तमान अध्यक्ष कृष्ण साहू को प्रदान किया। कार्यक्रम संयोजक देवेश जी वैश्य और दिलीप जयसवाल रहे। कार्यक्रम का संचालन अतुल सिंह व अर्चना सिंह ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में  संस्थापक अध्यक्ष लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज शशांक सिंह रानू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर निवर्तमान लायनेस अध्यक्ष यवनिका सिंह, एसोसिएट कैबिनेट सचिव लायन सुधीर भल्ला, मल्टीपल पी आर ओ लायन राजीव सेंगर ,पूर्व मंडल कोषाध्यक्ष लायन राजेंद्र गुप्ता , रीजन चेयरमैन अशोक मौर्य, जोन चेयरमैन संतोष साहू, डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन क्षय रोग सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, अ.भा.का.म. अध्यक्ष लायन राकेश श्रीवास्तव, लायन मनीष गुप्ता पूर्व कैबिनेट कोषाध्यक्ष, नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक सिंह, अवनीन्द्र तिवारी, श्री ओम जी सहाय, जगदीश चंद्र गुप्ता ,श्याम सुंदर मिगलानी सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी गण व तमाम लोग उपस्थित रहे।,

Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड