पेन्शनर्स दिवस पर डीएम जौनपुर द्वारा सम्मानित किये गये पेन्शनर्स

जौनपुर। पेंशनर्स दिवस का कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार द्वारा सभी उपस्थित पेंशन पदाधिकारियों, पेंशनरों, कार्यालयाध्यक्षों एवं पत्रकार बन्धुओं का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।  
पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्थान, जनपद शाखा जौनपुर के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्र, सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, पेंशनर्स संघ बेसिक शिक्षा परिषद, जनपद शाखा जौनपुर के अध्यक्ष, सत्यदेव सिंह, सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन, उ0प्र0 जनपद शाखा जौनपुर के अध्यक्ष सी0बी0 सिंह एवं पेंशनर्स संघ राज विद्युत परिषद के बलीभद्र मिश्र द्वारा जिलाधिकारी का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा भी पेंशनरो संगठनों के उक्त पदाधिकारियों का भी माल्यर्पण कर अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।  
वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा कोषागार जौनपुर से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरो के सम्बन्ध में संक्षिप्त रूप से प्रकाश डालते हुये अवगत कराया गया कि वर्तमान में जनपद के 25665 से अधिक पेंशनरों की पेंशन नियमित रूप से प्रत्येक माह की पहली तारीख को प्रेषित की जा रही है। पेंशनरो के सत्यापन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिसमें से लगभग 7000 पेंशनरो द्वारा ऑनलाइन जीवित प्रमाण पत्र प्रेषित किया है। इसके अतिरिक्त आश्क्त/अत्यधिक बीमार पेंशनर्स जो आने में असमर्थ हैं  के द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये जाने पर कर्मचारी भेजकर सत्यापन भी कराया जा रहा है। कोषागार स्तर पर पेंशन पुनरीक्षण के लम्बित मामलों एवं अन्य किसी पेंशनर की समस्या के त्वरित समाधान हेतु आश्वस्त किया गया। पेंशनरो की स्मार्ट आई0डी0कार्ड बनाये जाने, पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अन्तर्गत कैशलेस कार्ड टी0ओ0 लॉगिन द्वारा अप्रूव करने एवं ऑनलाइन पेंशन स्वीकृति प्रणाली  के अंतर्गत सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिको का पेंशन भुगतानादेश सेवानिवृत्त तिथि के पूर्व निर्गत कराये जाने की स्थिति से भी वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया। तत्पश्चात पेंशनर्स पदाधिकारियों में से अध्यक्ष, पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्थान, जनपद शाखा जौनपुर उमाशंकर मिश्र द्वारा अपने उद्बोधन में कोषागार द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुये मुख्यतः पुलिस पेंशनरो एवं अन्य पेंशनरों द्वारा धारित शस्त्रो के वरासत कराये जाने एवं मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय स्तर से चिकित्सा प्रतिपूर्ति के दावों के तकनीकी परीक्षण में होने वाले विलम्ब एवं दावे की धनराशि में की जाने वाली कटौतियों की स्थिति से अवगत कराया गया। अध्यक्ष, सेवानिवृत्ति कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियन जनपद शाखा जौनपुर सी0बी0 सिंह द्वारा जिलाधिकारी के गौरवपूर्ण उपस्थिति पर अभार व्यक्त किया गया एवं नियमानुसार शासनादेशो की परिधि में समयान्तर्गत चिकित्सा प्रतिपूर्ति के दावे के भुगतान एवं पेंशनरो की पेंशन पुनरीक्षण, कार्यालयाध्यक्षो द्वारा पेंशनरो की त्रैमासिक बैठक किये जाने की मॉग की गयी एवं पेंशनरो क हितार्थ पॉच सूत्री मॉगों से सम्बन्धित पत्रक जिलाधिकारी को वरिष्ठ कोषाधिकारी जौनपुर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
 जिलाध्यक्ष/प्रदेश अध्यक्ष, पेंशनर्स संघ बेसिक शिक्षा परिषद सत्यदेव सिंह के के द्वारा भी कोषागार के कार्यो से सन्तोष व्यक्त करते हुये पेंशनर्स साथियों के किसी न किसी संगठन से जुड़ने एवं अनुशासित रहते हुये संगठन को अपनी समस्याओं से अवगत कराने का सुझाव देते हुये शासन स्तर से बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद से सेवानिवृत्त कार्मिको को भी चिकित्सा सुविधा प्रदान किये जाने की मॉग की गयी। अध्यक्ष, पेंशनर्स संघ राज्य विद्युत परिषद शाखा जौनपुर बलीभ्रद मिश्र द्वारा भी पेंशनरों की पेंशन भुगतान एवं पेंशन पुनरीक्षण के सम्बन्ध में कोषागार द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुये अपनी भावनाओं को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। पेंशनर्स दिवस की इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन के जिला मंत्री राजबली यादव एवं हीरालाल (आजाद) भी अपने विचार व्यक्त किये गये।


तद्क्रम में वरिष्ठ कोषाधिकारी जौनपुर द्वारा पेंशनरो की उचित मॉगो/सुझाव का समर्थन करते हुये कार्यालयाध्यक्ष स्तर पर तथा कोषागार स्तर पर भी होने वाली किसी भी समस्या के समाधान हेतु आश्वास्त किया गया तथा कार्यालयाध्यक्षो/उनके प्रतिनिधियों द्वारा यह भी अपेक्षा की गयी कि पेंशनरों की समस्याओ को हर स्तर से मानवीय टृष्टिकोण अपनाते हुये मासिक/त्रैमासिक समीक्षा कर समाधान किया जाय तथा पेंशन पुनरीक्षण के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण अतिशीध्र किया जाय तथा पेंशनरों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किये जाने का अनुरोध भी किया गया।
पेंशनर्स दिवस की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में पेंशनरो की उक्त समस्याओं के समाधान हेतु हर स्तर पर कराये जाने हेतु आश्वस्त किया गया तथा यह भी कहा गया कि किसी भी पेंशनर्स की कोई भी समस्या हो तो वह किसी भी समय मुझसे मिल सकता है यदि वह चाहे तो अपने संगठन के पदाधिकारियों को अवगत करा दें जिनके द्वारा मुझे उनकी समस्याओं से अवगत करा दिया जाय, जिसका हर स्तर पर निराकरण कराया जायेगा तथा यह भी प्रयास किया जायेगा कि पेंशनर्स पदाधिकारियों के साथ महीने में एक बैठक मेरे द्वारा स्वयं की जा सके।  
इस अवसर पर लेखाधिकारी कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपक सिंह, लेखाधिकारी कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार, लेखाधिकारी कार्यालय जिला विकास अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, सहित प्रमुख विभागों के कार्यालयाध्यक्ष/उनके प्रतिनिधि तथा जनपद के प्रबूद्ध पेंशनर्स उपस्थित रहे तथा कोषागार कार्यालय के दयाराम गुप्ता, मनोज कुमार यादव, रामकृष्ण गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार यादव, जीशान हैदर, रवीन्द्र कुमार, विमलेश कुमार, विकास कुमार विश्वकर्मा, प्रतीक कुमार एवं सूरज कुमार सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।  

Comments

Popular posts from this blog

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत