महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने के लिए चुप्पी तोड़ो,खुलकर बोलो:प्रो.रमेश चंद्र सिंह

पी.जी. कालेज समोधपुर में एक दिवसीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

जौनपुर। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर में  राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में शनिवार,17 दिसंबर 2022 को लैंगिक असमानता एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो.रमेश चंद्र सिंह ने समाज में महिलाओं के साथ विभिन्न प्रकार से हो रहे भेदभाव और उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने के लिए एकजुट होने की जरूरत। उन्होंने छात्रओं से 'चुप्पी तोड़ो, खुल कर बोलो' के माध्यम से महिला उत्पीड़न के खिलाफ समाज में खुलकर आगे आने का आह्वान किया।मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए प्रो.अरविंद सिंह ने भारतीय संविधान में उल्लिखित विभिन्न संवैधानिक विशिष्ट प्रावधानों पर विस्तार से प्रकाश डाला। विशिष्ट वक्ता के रूप में अपने वक्तव्य में प्रो.राकेश कुमार यादव ने वैदिक काल से लेकर वर्तमान काल तक भारतीय समाज में महिलाओं की स्थिति पर अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने लिंग के आधार पर समाज में हो रहे भेदभाव के बारे में बताया।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक प्रताप सिंह ' विसेन' ने महिला सशक्तिकरण पर बल दिया। स्वागत भाषण एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी  डॉ इंद्र बहादुर सिंह ने किया। संचालन डॉ लालमणि प्रजापति  तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ विष्णु कांत त्रिपाठी ने किया। 
इस अवसर पर डॉ. नीलमणि सिंह, डॉ.नीलम सिंह, डॉ. जितेंद्र सिंह,डॉ विकास कुमार यादव,कार्यालय अधीक्षक बिंद प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह सहित छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल