उमेश पाल हत्याकांड के शूटरो की तलाश में जुटी पुलिस की, गिरफ्तारी के लिए जानें क्या होगी रणनीति


उमेश पाल हत्याकांड की जांच कर ही प्रयागराज पुलिस और शूटरों की तलाश में जुटी एसटीएफ सोमवार से अब नई रणनीति पर काम करेगी। दरअसल, होली की छुट्टियों के बाद अदालतों के खुलने पर उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी आत्मसमर्पण करने के लिए सारे हथकंडे अपनाएंगे तो पुलिस भी अपनी पूरी ताकत उनको अदालत पहुंचने से पहले गिरफ्तार करने में लगाएगी। ऐसा विधि विशेषज्ञो का मानना है।
वहीं दूसरी ओर साबरमती जेल में बंद उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद को वापस यूपी लाने के लिए प्रयागराज पुलिस अदालत का दरवाजा खटखटाएगी। अतीक की साबरमती जेल में गतिविधियों पर नजर बनाए रखने और बी वारंट मिलते ही उसे तत्काल यूपी लाने के लिए प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की एक टीम अहमदाबाद भेजी गयी है। हलांकि अतीक सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर साबरमती जेल में बन्द है और इनके द्वारा भी सुप्रीम कोर्ट में अपने जान की सुरक्षा की गुहार लगाई गयी है।
अतीक के अलावा अशरफ को भी उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की कवायद की जानी है। पुलिस की नजरें उन लोगों पर भी हैं जो आरोपियों की सरेंडर करने में मदद कर सकते हैं। ऐसे लोगों की फेहरिस्त तैयार कर उनकी गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। इस तरह सीएम की भृकुटी तन जाने के बाद से पुलिस उमेश हत्याकांड के हत्यारो के खिलाफ सभी हथकंडे अपना रही है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

यूपी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल इन आठ जिलो के बदले गए पुलिस अधीक्षक, जानें किसे कहां भेजा गया

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस