जौनपुर नगर के घनी बस्ती में फटा गैस सिलिंडर एक की मौत दो गम्भीर रूप से जले, उपचार जारी, आगजनी के कारण की छानबीन शुरू
जौनपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित नगर के व्यस्ततम इलाके की घनी बस्ती में गैस सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो लोग गम्भीर रूप से जल गये है। दोंनो जले लोंगो का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में करने के बाद वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। घटना खबर मिलते ही घटनास्थल पर नगर मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह सहित थाना कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत कार्य कराया और दमकल के जरिए आग पर काबू पाया गया तथा घायलो को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजते हुए मृतक का शव कब्जे में लेकर गैस सिलेंडर ब्लास्ट के कारणो की छानबीन कर रही है।
मिली खबर के अनुसार थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित उर्दू बाजार के घनी बस्ती में नूर मोहम्मद नामक व्यक्ति खानदानी दवाखाना आयुर्वेदिक दर्द की दवा बनाने का है। दवा बनाने में इनके द्वारा फास्फोरस और अन्य केमिकल का उपयोग किया जाता रहा है। आज सोमवार को दिन में लगभग 12 बजे के आसपास परिवार के सदस्य नूर मोहम्मद, रियाज अहमद, फैज अहमद फास्फोरस और केमिकल का आपस में मिश्रण कर रहे थे। उससे हुए विस्फोट से गैस के सिलेंडर में आग लग गई और वह फट गया।
आग की चपेट में नूर मोहम्मद बुरी तरह से आये और उनकी मौत हो गयी जबकि रियाज अहमद 50 प्रतिशत तथा फैज अहमद 90 प्रतिशत जल गये है। दोनो का प्राथमिक उपचार करने के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है।चिकित्सक के अनुसार दोंनो की हालत नाजुक और चिन्ता जनक है। गैस सिलिंडर फटने और आगजनी की खबर वायरल होते ही नगर मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह और थाना कोतवाली की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची साथ ही नगर मजिस्ट्रेट की सूचना पर दमकल भी घटना स्थल पर तत्काल पहुंचा और आग पर काबू पाया। मौके पर फास्फोरस के गोदाम से उसे बाहर निकाल कर नष्ट करने की पुष्टि दमकल के अधिकारियों ने किया है।
इस घटना से शहर के इस व्यस्ततम इलाके में दहशत का माहौल है। अब यहां पर सवाल उठ रहा है कि उपरोक्त के पास दवा बनाने का लाइसेंस था अथवा नहीं। इसकी भी जांच शुरू हो गई है यदि लाइसेंस नहीं था तो घनी बस्ती में विस्फोटक पदार्थ का उपयोग करने के जुर्म में कार्यवाई होगी। अगर लाइसेंस था तो घना बस्ती के बीच का लाइसेंस कैसे जारी हुआ जिम्मेदार कौन है।इन तमाम पहलुओ पर जांच होगी।ऐसा अधिकारी का कथन है।
Comments
Post a Comment