पीयू में चाइल्ड केयर सेंटर के लिए एक करोड़ 33 लाख रुपए स्वीकृत, निर्माण जल्द होगा शुरू



जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में चाइल्ड केयर सेंटर का निर्माण एक करोड़ 83 लाख की लागत से कराया जाएगा। कार्यदाई संस्था का नाम भी तय हो चुका है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराने की तैयारी चल रही है। पूविवि के शिक्षक और कर्मचारियों के बच्चों की देखभाल चाइल्ड केयर सेंटर में की जाएगी। इसमें बच्चों की पढ़ाई के साथ खेलकूद के सामान भी उपलब्ध होंगे। अब न केवल बड़े विद्यार्थी, बल्कि छोटे-छोटे विद्यार्थियों का भी पंजीकरण होगा। इसमें 75 प्रतिशत का बजट शासन स्तर से और 25 प्रतिशत का बजट विश्वविद्यालय की तरफ से दिया गया है। शासन स्तर से एक करोड़ 33 लाख 38 हजार 500 रुपये विश्वविद्यालय को मिल चुके हैं। शेष धनराशि विश्वविद्यालय अपने मद से लगाएगा। एनसीसीएफ कार्यदाई संस्था लखनऊ के द्वारा निर्माण कराया जाएगा। विश्वविद्यालय की ओर से यह पहला बेबी केयर सेंटर स्थापित किया जा रहा है। अब अध्ययन और अध्यापन कार्य में महिलाओं को दूध पीते बच्चे आड़े नहीं आएंगे। महिलाएं अपने बच्चों के साथ विश्वविद्यालय जाएंगी। बच्चों की देखरेख चाइल्ड बेबी केयर सेंटर में होगा। वित्त अधिकारी संजय राय ने बताया की बेबी केयर सेंटर को आरामदायक, सकुशल और सुरक्षित वातावरण को ध्यान में रखकर तैयार कराया जाएगा। बच्चों की देखभाल के लिए प्रशिक्षित कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। शिक्षक, कर्मचारी के साथ गेस्ट बिना किसी संकोच के अपने छोटे-छोटे बच्चों को यहां दिनभर के लिए छोड़ सकेंगे। यहां विभिन्न तरह के खेल के साथ पठन-पाठन के लिए किताब, खिलौने, झूला, खाने की सामग्री आदि की व्यवस्था की जाएगी। चाइल्ड केयर सेंटर में पांच वर्ष की आयु तक के बच्चों का पंजीकरण कराया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया