राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर --जिलेवासियों के लिए राहत भरी खबर है। जनपद में तीन प्रमुख सड़क मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 1.61 अरब रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति  मिल गई है। खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव के अथक प्रयासों से इन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जौनपुर दौरे के दौरान घोषित हौज से लाइन बाजार, नई गंज होते हुए कोल्हनामऊ बाईपास (13 किमी) तक 4 लेन सड़क** के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए ₹1,39,03,99,000 (1.39 अरब रुपये)की वित्तीय स्वीकृति दी गई है। इसके तहत चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सड़क निधि से ₹34.34 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए गए हैं।

 इसके अलावा मल्हनी-खुटहन मार्ग पर लाल दरवाजा जौनपुर चुंगी से लुंबिनी-दुद्धी मार्ग के किमी 235 तक (4.7 किमी) सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु ₹13.60 करोड़ की स्वीकृति मिली है।

 वहीं, मल्हनी-खुटहन मार्ग के किमी 5 दहीरपुर नाले से लुंबिनी-दुद्धी मार्ग के किमी 236 तक (3.4 किमी) सड़क के लिए ₹8.73 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है।

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना** का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के चौड़ीकरण से आवागमन सुगम होगा और जाम की समस्या भी कम होगी।

 इन परियोजनाओं के पूरा होने से जौनपुर के हजारों नागरिकों को लाभ मिलेगा। सुगम यातायात के साथ-साथ व्यापार और विकास को भी गति मिलेगी। अब देखना यह होगा कि इन कार्यों को कितनी तेजी से धरातल पर उतारा जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार