शिक्षक एमएलसी चुनाव 2026 : ठकुराई गुट ने जौनपुर से बजाया चुनावी बिगुल”


तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में हुई बैठक, चुनावी रणनीति पर हुआ मंथन

जौनपुर ।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) ने आगामी शिक्षक एमएलसी चुनाव 2026 को लेकर तैयारी तेज कर दी है। शुक्रवार को तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज जौनपुर में आयोजित बैठक में शिक्षक साथियों के मध्य गंभीर चिंतन और रणनीति पर चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष ने शिक्षक साथियों से उत्साह और जोश के साथ चुनावी तैयारी में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण वाराणसी शिक्षक परिक्षेत्र के शिक्षक-शिक्षिकाओं को वोटर बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जाएगा और इसकी शुरुआत जौनपुर से नवरात्रि के शुभ अवसर पर माता रानी का आशीर्वाद लेकर की जाएगी।

इस दौरान संगठन ने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए डॉ. राकेश सिंह (प्रादेशिक उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ) को जौनपुर जिले का संयोजक नियुक्त किया।

संयोजक बनाए जाने के बाद डॉ. राकेश सिंह ने शिक्षक साथियों को वोटर बनाने की दिशा में गंभीर प्रयास शुरू करने का संकल्प लिया। उन्होंने सर्वसम्मति से सभी तहसील प्रभारियों की नियुक्ति की घोषणा की—

  • शाहगंज तहसील : राजेश सिंह (प्रादेशिक मीडिया प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष)
  • केराकत तहसील : सरोज सिंह (मंडल अध्यक्ष)
  • बदलापुर तहसील : डॉ. अतुल सिंह (कार्यकारी जिलाध्यक्ष)
  • माड़ियाहूँ तहसील : इंद्रपाल सिंह (उपाध्यक्ष)
  • मछलीशहर तहसील : विजय बहादुर यादव

बैठक में तेरस यादव, दिलीप सिंह, सुनील सिंह, बद्री सिंह, बृजेश सिंह, दया शंकर यादव, संतोष सिंह, ओम प्रकाश सिंह, विनय सिंह समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

उक्त जानकारी संगठन के मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने दी

Comments

Popular posts from this blog

रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

तेज रफ्तार कार की टक्कर से 4 छात्राएं जख्मी