शाही पुल एवं सद्भावना पुल पर सुरक्षा की दृष्टि से जाली लगवायी जाय: उषा जायसवाल

गोमती नदी में आये दिन हो रही आत्महत्या को लेकर आगे आयीं सपा नेत्री

 महिलाओं के साथ सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
जौनपुर। अचानक गिर जाने, स्टंटबाजी के लिये प्रयोग किये जाने सहित आत्महत्या के लिये सम्भावित स्थल बन चुके शाही पुल एवं सद्भावना पुल के दोनों तरफ सुरक्षायुक्त जाली लगाने की मांग को लेकर सपा नेत्री उषा जायसवाल ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह को ज्ञापन सौंपा।
7 सूत्रीय मांगों के ज्ञापन के माध्यम से समाजवादी महिला सभा की प्रदेश सचिव श्रीमती जायसवाल ने कहा कि उपरोक्त दोनों पुल पर आये दिन कोई न कोई घटना घट रही है जो खतरे का स्थल बन चुका है। आये दिन हो रही घटनाओं और चल रहे नवरात्रि मेले सहित अन्य त्योहारों पर लगने वाले भीड़ को देखते हुये उक्त दोनों पुल पर सुरक्षा की दृष्टि से जाली लगवायी जाय, ताकि घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा कि चर्चाओं के अनुसार एक दिन पहले नमन सोनकर नामक युवक ने शाही पुल से कूदकर आत्महत्या कर लिया। इसके अलावा पूर्व में कई लोग ऐसा कर चुके हैं। ऐसे में यदि पुलों पर जाली लगा रहता तो शायद ऐसी घटनाएं कभी नहीं घट सकती थीं।
सपा नेत्री ने कहा कि उपरोक्त दोनों पुल पर सुरक्षा की दृष्टि से जाली लगायी जाय। गोमती नदी के दोनों किनारों पर पुलिस एवं गोताखोर तैनात किये जायं। एस.डी.आर.एफ. की स्थायी व्यवस्था जौनपुर में करायी जाय, क्योंकि घटना होने पर दूसरे जनपदों से टीम बुलवायी जाती है। साथ ही इस समय आये दिन हो रही विद्युत कटौती को तत्काल बन्द किया जाय, क्योंकि इस समय मई—जून जैसी गर्मी पड़ने और विद्युत कटने की वजह से आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रही है।
इस अवसर पर रेखा सिंह, पूनम यादव, सुशीला यादव, शालिनी यादव, पिंकी गुप्ता, शिल्पा जायसवाल, पूनम निषाद, सुगी निषाद, बादामी निषाद, शीला निषाद, मालती सिंह, इन्द्रावती निषाद, शकुन्तला निषाद, सुशील दुबे, सुहेल अंसारी, राजकुमार बिन्द, अमर बहादुर यादव, देवांश द्विवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

राज्यमंत्री के पिता के अंतिम संस्कार में उमङा जन सैलाब ,अधिकारी नेताओं ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि