रामभक्ति में डूबा जौनपुर, त्रेता युग का जीवंत मंचन कर रहे मोहल्ले के कलाकार”
- “हुसेनाबाद में गूंजेगा श्रीराम का जयघोष, 82वीं रामलीला का हुआ शुभारंभ”
इस रामलीला की विशेषता यह है कि यहां के कलाकार मोहल्ले के ही निवासी हैं। कोई इंजीनियर है, कोई सरकारी सेवक तो कोई व्यापारी—लेकिन मंच पर आते ही सभी रामभक्ति में लीन होकर अपने-अपने पात्र को जीवंत कर देते हैं। दर्शक हर दृश्य में स्वयं को त्रेता युग में पहुंचा हुआ अनुभव करते हैं।
कार्यक्रमों की भव्य श्रृंखला की शुरुआत 26 सितंबर को सुंदरकांड पाठ एवं प्रसाद वितरण से हुई, जिसने पूरे वातावरण को श्रीराम नाम के पावन गूंज से भर दिया।
27 सितंबर को मंचन होगा नारदमोह, राम जन्म, ताड़का वध और धनुषयज्ञ का, जिसमें रामकथा का दिव्य प्रवाह भक्तों को मंत्रमुग्ध करेगा।
28 सितंबर को होगा कैकेई कोप भवन, भरत आगमन और नककटैया का मनोहारी मंचन।
29 सितंबर को दर्शक देखेंगे सीता हरण, बाली वध और लंका दहन जैसे रोमांचक व भावनात्मक प्रसंग।
30 सितंबर को मंचित होगा अंगद रावण संवाद और लक्ष्मण शक्ति का हृदयस्पर्शी दृश्य।
1 अक्तूबर को मंच पर जीवंत होंगे कुंभकर्ण, मेघनाथ और सुलोचना सती के प्रसंग।
2 अक्तूबर को नगरवासियों के उत्साह और उमंग का चरम होगा, जब जेसीज चौराहे पर रावण दहन के साथ विजयादशमी का विशाल मेला सजेगा।
3 अक्तूबर को होगा भारत मिलाप और राजगद्दी का भव्य मंचन, जो इस लीला का पुण्य-पर्यवसान होगा।
रामभक्ति से ओतप्रोत यह आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि आस्था, संस्कृति और समाजिक एकता का अद्भुत संगम भी है। नगरवासी श्रद्धा और उत्साह के साथ प्रतिदिन इस दिव्य लीला का रसपान करने के लिए एकत्रित होंगे और श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करेंगे।
Comments
Post a Comment