बच्चों मेहनत से पढ़ों, आप ही देश के भविष्य होः कुलपति


शिक्षण सामग्री पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव जासोपुर (विकासखण्ड करंजकला) के प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की। कुलपति के हाथों कॉपी, कलम, किताब, पेंसिल आदि शिक्षण सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि “आप मेहनत से पढ़ाई करो, आप ही देश के भविष्य हो।” वहीं शिक्षकों से संवाद करते हुए उन्होंने बताया कि कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल का सपना है कि विश्वविद्यालय अपने आस-पास के गांवों को गोद लेकर उनके विकास के लिए कार्य करें। विश्वविद्यालय न केवल शिक्षण एवं शोध कार्य में बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन में भी अग्रसर है।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सै. हिना औन रिजवी एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव द्वारा कुलपति का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत से हुई। गांव गोद कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. राकेश कुमार यादव ने अब तक गांव में किए गए कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया।
इस अवसर पर अध्यापिका आशा मौर्या, वर्तिका यादव, एकता गुप्ता, प्रशांत यादव, शिक्षामित्र विजयलक्ष्मी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री शशिकला पाल एवं अंजूलता, आंगनबाड़ी सहायिका बंदना सिंह व बबिता सहित सर्वेश यादव, संतोष सिंह, संदीप यादव आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

राज्यमंत्री के पिता के अंतिम संस्कार में उमङा जन सैलाब ,अधिकारी नेताओं ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि