मिशन शक्ति से महिलाओं एवं बालिकाओं में बढ़ रहा आत्मविश्वास



निडरता के साथ बेटियां बढ़ रही हैं आगे 

थरवई / मिशन शक्ति जागरूकता अभियान ही नहीं बल्कि महिलाओं एवं बेटियों में बढ़ रहा आत्मविश्वास का बल। शुक्रवार को थाना थरवई से एंटी रोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र थरवई अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़िला के पंचायत भवन में महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया गया। मिशन शक्ति फेज 5.0 जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य है सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश। जो वर्तमान में सफल साबित हो रही प्रत्येक स्थानों पर महिला शक्ति केंद्र व एंटी रोमियो टीम द्वारा जगह-जगह शिक्षण संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर जाकर उन्हें जागरूक किया जा रहा और बताया जा रहा बेटियां घर से निकले अपने शिक्षा को प्राप्त करें अगर राह चलते कोई मनचला आपको परेशान करे तो ऐसे में घबराएं नहीं जिसके लिए बनाए गए महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 1098, 1076 आपातकालीन पुलिस डायल 112 एवं साइबर अपराध को लेकर 1930 नंबरों के बारे में बड़े ही विस्तार से बताते हुए जरूरत पड़ने पर उन्हें प्रयोग करने की बात कही। एस आई निधि पटेल ने बताया की घर से विद्यालय आते जाते या किसी महिला को कोई भी परेशान करे तो तत्काल बताये गए हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग करें कुछ ही समय में सहायता प्राप्त होगी वही मौके पर उपस्थित एस आई रिचा वर्मा ने भी मिशन शक्ति जागरूकता अभियान में बेटियों को गुड टच व बैड टच के बारे में जानकरी दी गई। एस आई दिव्या यादव ने भी सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं सुकन्या समृद्धि योजना, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना, किसान योजना आदि के बारे में जानकारी दी। वहीं मौके पर उपस्थित एस आई जितेंद्र नाथ सिंह ने साइबर अपराध के बारे में बड़े ही विस्तार से जानकरी देते जागरूक किया और अपराध से बचने के उपाय बताये। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी यशवंत सिंह यादव, ग्राम प्रधान पड़िला राम अचल यादव, लेखपाल अरविन्द यादव, पंचायत सहायक, मयंक एवं रोजगार सेवक रेखा मौर्या आदि उपस्थित रहीं।

  कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

राज्यमंत्री के पिता के अंतिम संस्कार में उमङा जन सैलाब ,अधिकारी नेताओं ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि