मिशन शक्ति फेज 5.0 जागरूकता कार्यक्रम के तहत बच्चों ने शक्ति का पढ़ाया पाठ



अच्छी शिक्षा ही एक अच्छे समाज का आईना है -  एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह 

थरवई /  मिशन शक्ति फेज 5.0 सशक्त नारी समृद्धि प्रदेश के तहत बड़े भव्य तरीके से थाना थरवई की मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी निधि पटेल व एंटी रोमियो टीम द्वारा कई शिक्षण संस्थानों व ग्राम में चौपाल में टीम द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को नारी शक्ति का पाठ पढ़ाया। सोमावर को थाना क्षेत्र थरवई के थरवई बाजार निकट एस आई एम नर्सिंग कॉलेज में बड़े ही भव्य तरीके से फेज 5.0 के तहत जागरूकता अभियान चला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रहे सहायक पुलिस आयुक्त थरवई चंद्रपाल सिंह ने इस मिशन शक्ति जागरूकता अभियान में महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए उनके लाभ पर प्रकाश डाला। वहीं मौके पर उपस्थित रहीं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा व सम्मान को लेकर पर सभी का ध्यान आकृष्ट किया और बताया सभी छात्राएँ अपनी शिक्षा से वंचित न हों बिना भय के घर से निकलें और विद्यालय पहुंचे अगर रास्ते चलते या अन्य कोई भी शिक्षा के क्षेत्र में बाधा डाले व परेशान करे तो ऐसे में आप बिल्कुल भी घबरायें नहीं आपकी सुरक्षा व सम्मान को दृष्टिगत रखते हुए वीमेन पॉवर हेल्प लाइन नंबर 1090, महिला हेल्प लाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर 1076 एवं अगर कोई नंबर याद ना रहे तो आपात कालीन पुलिस डायल 112 का प्रयोग करने की बात कहते हुए प्रकाश डाला। एवं यातायात को लेकर जागरूक किया गया बताया की सामान्य गति में ही बाइक चलाएं एवं बिना हेलमेट के ड्राइव ना करें साथ ही एक ही बाइक पर तीन लोग ना चलें जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय दुर्घटना ना हो सके। एसीपी थरवई ने साइबर अपराध को लेकर भी जागरूक किया एवं साइबर अपराध से कैसे बचें आदि पर बताया व साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर जानकरी दी। मिशन शक्ति  केंद्र प्रभारी निधि पटेल ने भी सभी छात्राओं को जागरूक करते हुए उनकी सुरक्षा व सम्मान को लेकर जागरूक करते हुए महिला हेल्प लाइन नंबर के बारे बताया। वही एस आई रिचा वर्मा ने भी गुड टच बैड टच पर जानकरी लेते हुए उन्हे जागरूक किया। इस मौके एस आई दिव्या यादव, एस आई जितेंद्र नाथ सिंह, कांस्टेबल गोविन्द कुमार आदि टीम में मौजूद रहे। नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर इंजी एल बी मौर्या व एस आई एम पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल दीपा जी,  टीचर्स में रोहित मौर्या, आराधना यादव, अंकिता यादव, ज्योति गुप्ता, रीना, अल्का, पूनम, रेशमा, दीप माला व आदि मौजूद रहे।

    कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

राज्यमंत्री के पिता के अंतिम संस्कार में उमङा जन सैलाब ,अधिकारी नेताओं ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि