जिला औषधि निरीक्षक रजत पांडेय ने फार्मेसी छात्रों को दिए टिप्स


विश्व फार्मेसी दिवस पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करना आज की जरूरत
जौनपुर -प्रसाद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन जौनपुर द्वारा  वर्ल्ड फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष में शनिवार को प्रसाद इंस्टिट्यूट आफ फार्मेसी परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला औषधि निरीक्षक

रजत कुमार पांडेय मौजूद रहे।

श्री पांडेय ने मां सरस्वती की पूजा व दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया व उन्होंने अपने संबोधन में फार्मेसी के छात्र छात्राओं को विस्तार से बताते हुए कहा कि आज का दिन अपने इस विभाग के छात्रों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है। आज ही पूरे विश्व स्तर पर फार्मेसी की ओर से तमाम कार्यक्रम और जागरूकता आयोजित किया जाता है।
इस वर्ष विश्व फार्मासिस्ट दिवस की थीम, *थिंक हेल्थ थिंक फार्मासिस्ट* के रूप में जाना जा रहा है।
जिला औषधि निरीक्षक श्री पांडेय ने फार्मेसी से जुड़ी तमाम रोचक जानकारियां प्रमुखता से उल्लेख किया। छात्रों को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। सभी छात्रों को फार्मेसी का दायरा और फार्मासिस्ट की कार्य भूमिका के बारे में समझाया गया। विश्व फार्मासिस्ट दिवस और फार्माकोविजिलेंस सप्ताह के उपलक्ष्य मे प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी कॉलेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम- पोस्टर प्रस्तुतियाँ, नारा लेखन, परख लेखन आदि के सभी विजेताओं को ड्रग्स इंस्पेक्टर रजत कुमार पांडे द्वारा पुरस्कार वितरित कर सम्मनित किया गया।
इसके पहले इंस्टिट्यूट के एचओडी डॉ पीयूष यादव द्वारा विश्व फार्मेसी दिवस पर डी. फार्मेसी और बी. फार्मेसी के छात्र को संबोधन किये। 
उन्होंने बुके और स्मृति चिन्ह भेंट कर औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय का स्वागत किया और उनके प्रति आभार जताते हुए कहा कि इतने बड़े संस्थान में उनका आना खुद अपने आप में बहुत ही सफल कार्यक्रम है।
कार्यक्रम के अंत में जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने संस्थान के प्रति आभार जताते हुए भरोसा दिया कि जब कभी भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करें तो उन्हें याद किया जा सकता है । वह बच्चों को मेडिकल चिकित्सा से जुड़ी तमाम जानकारियां साझा करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

किशोरी की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम — पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर

राधा यादव के जलवे से झूम उठा जौनपुर का अजोसी गांव, महिला विश्वकप जीत पर मना जश्न