मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत चला जागरूकता अभियान
फाफामऊ। सोमवार को फाफामऊ प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह के नेतृत्व में आरपी रस्तोगी इंटरमीडिएट कॉलेज मलाका हरहर मे बच्चियों को मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत विभिन्न हेल्पलाइन नंबरो जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, घरेलू हिंसा हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन 112, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108, साइबर क्राइम 1930 आदि की जानकारी दी गयी तथा केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे कन्या सुमंगला योजना, मातृ वंदना योजना मुख्यमंत्री, सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना, उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा थानाध्यक्ष महोदय द्वारा इस समय हो रहे साइबर अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी गई व इस समय चल रहे ड्रोन की अफवाह के बारे में भी जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य व महिला शिक्षिकाओं के निर्देशन मे छात्राओं द्वारा गुड टच व बैड टच के बारे मे व महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध मे गीत प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी डाली रानी, महिला उप निरीक्षक दामिनी सिंह, महिला उप निरीक्षक ममता यादव,उप निरीक्षक किशोरी लाल प्रजापति, कांस्टेबल अभिषेक यादव व पीआर सरस्वती आदि टीम में मौजूद रहे
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment