प्राथमिक विद्यालय जैतवारडीह में मिशन शक्ति जागरुकता अभियान चला



 ट्विंकल शर्मा 5 वीं की छात्रा बनी एक दिन की प्रभारी

थरवई /  विकास खंड सोरांव के प्राथमिक विद्यालय जैतवारडीह में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत जागरूकता अभियान चला। थाना थरवई से मिशन शक्ति व एंटी रोमियो टीम द्वारा सशक्त नारी समृद्धि प्रदेश के तहत अभियान में उपस्थित सभी छात्राओं को उनकी सुरक्षा व सम्मान को लेकर सभी बालिकाओं को उन्हें जागरूक किया। वीमेन हेल्प लाइन नंबर, 1090, महिला हेल्प लाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर, 1076 es साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 आदि पर जानकारी दी गई। वहीं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से नारी सुरक्षा नारी सम्मान के प्रति जागरूक किया गया। वहीं कार्यक्रम में बच्चों ने हेल्प लाइन नंबरों के बारे कार्यक्रमों के माध्यम से सभी को बताया। वही एक कक्षा पांचवीं की छात्रा ट्विंकल शर्मा को एक दिन के लिए कैप पहनाकर विद्यालय में प्रभारी के रूप में बनाया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका राम माया त्रिपाठी, श्वेता श्रीवास्तव, सुरेश तिवारी, रश्मि मिश्रा, सविता, कहक सां परवीन, नरेश पटेल आदि रहे। वहीं पुलिस टीम में निधि पटेल, रिचा वर्मा, गोविन्द कुमार आदि मौजूद रहे। 

   कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

किशोरी की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम — पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर

राधा यादव के जलवे से झूम उठा जौनपुर का अजोसी गांव, महिला विश्वकप जीत पर मना जश्न