विधायक जगदीश नारायण राय के प्रयास से क्षेत्र की सड़कों के चौड़ीकरण हेतु 5.77 करोड़ रुपये स्वीकृत


जफराबाद। क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत देते हुए विधायक जगदीश नारायण राय के प्रयास से दो प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण और उच्चीकरण के लिए 5 करोड़ 77 लाख रुपये की पहली किस्त शासन से अवमुक्त हो गई है।

गौराबादशाहपुर से रामपुर-नैपुरा होते हुए कबुलपुर से नत्थनपुर पुलिया तक 8.10 किमी लंबे मार्ग के चौड़ीकरण व उच्चीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इसी तरह जलालपुर बाजार से गुमटहिया बाजार होते हुए राजमार्ग तक लगभग 2.50 किमी सड़क के चौड़ीकरण व उच्चीकरण की भी आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

इन दोनों मार्गों के लिए कुल 13.89 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया था। शासन ने प्रथम किस्त के रूप में गौराबादशाहपुर–नत्थनपुर मार्ग के लिए 4 करोड़ 16 लाख रुपये तथा जलालपुर बाजार मार्ग के लिए 1 करोड़ 61 लाख रुपये जारी किए हैं।

विधायक राय ने बताया कि इन सड़कों को लेकर काफी समय से प्रयास किए जा रहे थे और धनराशि जारी होने से अब क्षेत्र की जनता को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

किशोरी की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम — पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर

राधा यादव के जलवे से झूम उठा जौनपुर का अजोसी गांव, महिला विश्वकप जीत पर मना जश्न