जौनपुर। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर
मिशन शक्ति अभियान के तहत बदलापुर खुर्द के कंपोजिट विद्यालय में सोमवार को 321 बालिकाओं का कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र मौजूद रहे।
विधायक ने बालिकाओं के पैर धोकर उनका पूजन किया और प्रसाद, दक्षिणा तथा उपहार वितरित किए। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के इस पावन महीने में देवी रूपी बालिकाएं समाज और देश की भलाई के लिए आशीर्वाद देंगी, जिससे समग्र कल्याण संभव होगा।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, उपजिलाधिकारी योगिता सिंह, तहसीलदार योगेन्द्र पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी गोल्डी गुप्ता, डीसीएफ चेयरमैन धनंजय सिंह, थानाध्यक्ष शेषकुमार शुक्ल सहित सैकड़ों क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment