सरकार के काले कानून के खिलाफ किसानों ने किया उग्र आन्दोलन का ऐलान,14 दिस. को देश भर में प्रदर्शन

  

रिलायंस के उत्पादों का होगा बहिष्कार 

मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ देश भर के किसानों और सरकार के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। लगातार 14 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाल कर बैठे हजारों किसान आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच सरकार से उनकी 6 स्तर पर वार्ता हुई, वहीं मंगलवार शाम गृहमंत्री अमित शाह के साथ 2 घंटे तक मंथन हुआ हालाँकि सारी बैठकें बेनतीजा रहीं । जहां सरकार कानून पर अपने फैसले से टस से मस नहीं हो रही तो वहीं किसानों ने भी मांग न माने जाने पर आंदोलन खत्म न करने का एलान कर दिया है।
दरअसल, बुधवार को किसान नेताओं और सरकार के बीच छठे स्तर की बातचीत में भी कोई हल न निकलने के बाद किसानों ने उग्र आंदोलन की घोषणा की है। सरकार ने बैठक से पहले सिंघु बॉर्डर में एकत्र किसानों के पास एक किसान प्रस्ताव भेजा था, जिसे किसानों ने खारिज कर दिया। वहीं इसके साथ ही 14 दिसंबर को देश भर में धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की। किसानों का गुस्सा सरकार के साथ साथ रिलायंस जिओ के मालिक मुकेश अम्बानी पर भी फूटा और उन्होंने रिलांयस के उत्पादों के बहिष्कार की भी बात कही है।
दरअसल, बुधवार को किसान नेताओं और सरकार के बीच छठे स्तर की बातचीत में भी कोई हल न निकलने के बाद किसानों ने उग्र आंदोलन की घोषणा की है। सरकार ने बैठक से पहले सिंघु बॉर्डर में एकत्र किसानों के पास एक किसान प्रस्ताव भेजा था, जिसे किसानों ने खारिज कर दिया। वहीं इसके साथ ही 14 दिसंबर को देश भर में धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की। किसानों का गुस्सा सरकार के साथ साथ रिलायंस जिओ के मालिक मुकेश अम्बानी पर भी फूटा और उन्होंने रिलांयस के उत्पादों के बहिष्कार की भी बात कही है।
ऐसे में अब कल से हालात और ज्यादा खराब हो सकते है। किसानों ने सरकार से अपनी मांग मनवाने को लेकर नई रणनीति बनाई है, जिसका असर कल से दिखना शुरू हो जाएगा।
– रिलायंस के प्रोडक्‍ट्स का बहिष्कार करेंगे किसान।
-14 दिसंबर को देशभर में धरना-प्रदर्शन होगा।
– दिल्ली की सड़कों को किसान जाम करेंगे।
– दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-आगरा हाइवे को 12 दिसंबर को रोका जाएगा।
– पूरे देश में आंदोलन तेज होगा।
– सरकार के मंत्रियों का घेराव होगा।
– 14 दिसंबर को बीजेपी के ऑफिस का घेराव होगा।
– 14 दिसंबर को हर जिले के मुख्यालय का घेराव होगा।
– 12 दिसंबर को सभी टोल प्लाजा फ्री करेंगे।
-दिल्‍ली और आसपास के राज्‍यों से ‘दिल्‍ली चलो’ की हुंकार भरी जाएगी।
– कृषि कानूनों के वापस होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

Comments

  1. किसान आन्दोलन का पूरा समर्थन

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया