जिला पंचायत की अन्तिम बैठक में विकास के लिए एक सौ चालिस करोड़ का बजट पास



जौनपुर। जिला पंचायत के वर्तमान कार्यकाल की अंतिम बैैठक आज जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव की अध्यक्षता में विभाग के सभागार में सम्पन्न हुई। इस आखिरी बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में सदस्यो की सहमति से 2021-22 के लिए एक सौ 40 करोड़ का बजट सर्व सम्मति से पास किया गया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य पप्पू रघुवंशी ने सभी सदस्यो की तरफ से सदन को सम्बोधित करते हुए कहा कि कम से कम हमारे मिटिंग का हाल का मरम्मत कराकर बैठने के लिए उचित व्यवस्था किया जाय। साथ ही सुझाव दिया कि मिटिंग हाल में सदस्यों की एक सूची लगायी जानी चाहिए।  चंदवक के जिला पंचायत सदस्य वरूण सिंह ने  अध्यक्ष राजबहादुर यादव का कार्यकाल सराहना करते हुए कहा कि ऐसा कार्यकाल जिसमें सभी सदस्य गण पूरी तरह से संतुष्ट रहे।  जिसका परिणाम रहा कि सभी 82 सदस्य विभिन्न राजनीतिक दलो से जुड़े होने के बाद भी किसी ने विरोध नहीं किया। मैं स्वयं बीजेपी का  सिपाही हूं इसके बाद भी मै पूरे दावे के साथ कह रहा हूं कि जिला पंचायत को न ऐसा अध्यक्ष मिला था न मिलेगा। अंत में सभी सदस्यो का धन्यवाद देते हुए अध्यक्ष राजबहादुर यादव कहा कि जिस तरह से आप लोगो का सहयोग रहा है उसी तरह आगे भी मिलता रहेगा। इस मौके पर मल्हनी के नव निर्वाचित विधायक लकी यादव का जोरदार स्वागत किया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया