मऊ के विकास की परियोजनायें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं राजनेताओं को समर्पित - सीएम योगी



मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मऊ के विकास के लिए 136 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकापर्ण किया।आज मुख्यमंत्री जनपद मऊ में मौजूद रहे। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि मऊ ने अनेक स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी व राजनेता दिए हैं. यह परियोजनाएं उनको ही समर्पित हैं. सीएम योगी ने कहा कि पहले लोग आजमगढ़ का नाम लेने से डरते थे लेकिन आज आजमगढ़ में राज्‍य विश्‍वविद्यालय व एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है. यहां के लोगों को हवाई यात्रा के लिए लखनऊ व बनारस नहीं जाना पड़ेगा बल्कि वह एक घंटे की दूरी तय करके अपने ही शहर से देश के किसी भी कोने की फ्लाइट पकड़ सकेंगे। बुंदेलखंड व विंध्‍य क्षेत्र के आर्सेनिक व फ्लोराइड प्रभावित इलाकों में स्‍वच्‍छ जल पेय योजना के तहत साफ पानी दिए जाने की कार्ययोजना अमली जमा पहन रही है। सीएम ने कहा कि पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे विकास की रीढ़ साबित होगा. एक्‍सप्रेस वे बनने के बाद पूर्वांचल के युवाओं को रोजगार के लिए अपना शहर छोड़कर कहीं जाना नहीं पड़ेगा. उनको अपने ही जिले में रोजगार मिलेगा। योगी ने कहा कि कृषि कानून किसानों की आय दोगुनी करने के लिए बनाया गया है लेकिन विपक्ष को यह रास नहीं आ रहा है. वह किसानों को गुमराह करने का काम कर रहा है. उन्‍होंने कहा कि तीनों कृषि कानूनों से किसानों की आय में बढ़ोत्‍तरी होगी. उनको बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी लेकिन बहुत सारे लोग इसका विरोध कर रहे हैं. कृषि कानून से मंडिया बंद नहीं होगी। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि स्‍वयं सहायता समूह के जरिए महिलाओं को आत्‍मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है। 97 हजार से अधिक महिला समूह को 400 करोड़ रुपए की राशि रिवालविंग फंड से दी गई है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारों ने मिलों को बंद करके उनकी जमीनों को औने-पौने दामों पर बेचने का काम किया है। 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद बंद कारखानों को चालू करने का काम किया गया. इससे युवाओं को रोजगार मिला. जिन चीनी मिलों का विवाद नहीं था. उनके पुन: उद्धार का काम किया गया। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारों में नौकरी और योजनाओं का लाभ चेहरे देख कर दिए जाते थे. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सरकार बनने के बाद सरकार की योजनाओं का लाभ सबको दिए जाने की बात कहीं. चाहे वह स्‍वच्‍छ भारत के तहत गरीबों के घर पर शौचालय बनाने काम हो, 5 लाख रुपए तक की आयुष्‍मान योजना, गैस सिलेंडर देना, इन सभी योजनाओं का लाभ चेहरा देख कर नहीं दिया गया. अब प्रदेश के 3.5 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम सरकार कर चुकी है।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार