साहित्यकार ओम प्रकाश मिश्र के निधन पर पीयू में शोकसभा




जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार,कवि एवं समीक्षक ओम प्रकाश मिश्र के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई। विभाग के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने कहा कि श्री मिश्र का असामयिक निधन साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी बहुचर्चित कविता संग्रह नन्हीं दोस्त के नाम बहु प्रतिष्ठित कृति है ।उन्होंने कहा कि जनपद साहित्य का एक और सितारा हमारे बीच नहीं रहा  लेकिन स्व मिश्र जी  अपनी रचनाओं के माध्यम से सदैव हमारे बीच रहेंगे।
इस अवसर पर प्रो रामनारायण डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉक्टर सुनील कुमार, डॉ चंदन सिंह, पंकज सिंह, आनंद सिंह, जनार्दन राम समेत अन्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

विकसित भारत–2047 समर्थ पोर्टल पर सर्वाधिक सुझाव देकर जौनपुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से रिटेलर्स गेट टूगेदर एवं ग्रीन वायर कार्यक्रम की हुई सफल लॉन्चिंग