कौशल विकास मिशन के तहत 145 बेरोजगारो को रोजगार देने का दावा


जौनपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय एवं कौशल विकास मिशन द्वारा निजी नियोजकों के सहयोग से 16 मार्च 2021 को ‘रोजगार मेला‘ का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय कैम्पस जौनपुर में किया गया। मेले में निजी क्षेत्र की 07 कम्पनियाॅं शामिल हुई, मेले में प्रतिभागी अभ्यर्थियों की संख्या 632 रहीं, इन कम्पनियों के द्वारा कुल 145 पदों पर भर्ती की गयी। चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पद भी प्रदान किया गया। इस अवसर जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह एवं सहायक सेवायोजन अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि उ0प्र0सरकार द्वारा संचालित ‘मिशन रोजगार अभियान‘ के तहत इस मेले का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं ने अपनी योग्यता व क्षमता के अनुरूप प्रतिभाग किया तथा रोजागार भी प्राप्त किया। चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए, भविष्य में जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को बताया गया कि रोजगार मेले का आयोजन प्रत्येक माह किया जाता रहेंगा। जिला सेवायोजन अधिकारी एवं सहायक सेवायोजन अधिकारी के अतिरिक्त रोजगार मेला प्रभारी शिवकुमार यादव, रामसिंह मौर्य, जीतलाल मौर्य, श्रीमती हसन फात्मा, जीशान अली, आनन्द भूषण त्रिपाठी, अजय कुमार, श्यामनारायण, चन्दशेखर प्रताप, विजय बहादुर एवं कौशल विकास मिशन के राजीव पाठक आदि उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

डीएम जौनपुर पर हाईकोर्ट हुआ शख्त लगाया जुर्माना,18 दिसम्बर के पहले जमा करने का दिया आदेश

अब जौनपुर की अटाला मस्जिद का मामला पहुंचा हाईकोर्ट,जानिए मस्जिद के वक्फ बोर्ड ने दाखिल याचिका में क्या मांग किया है