थैंक्स गॉड फ़िल्म को लेकर जानें क्यों नाराजगी व्यक्त किया कायस्थ समाज , जताया विरोध



जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव ने सोमवार को मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि थैंक् गॉड फिल्म के निर्माताओं के द्वारा फिल्म का एक ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसमें अजय देवगन ने भगवान श्री चित्रगुप्त जी का अभिनय किया है। अजय देवगन ने जिस तरह से हमारे भगवान श्री चित्रगुप्त जी की प्रस्तुति एवं अभिव्यक्ति को प्रस्तुत किया है उससे हिंदू समाज आहत हुआ है हम उसे अपमान की श्रेणी में रखते हैं। भगवान श्री चित्रगुप्त को जिस आधुनिक वेशभूषा में प्रस्तुत किया गया है वह हमें स्वीकार नहीं है। 
अजय देवगन द्वारा जिस मजाकिया अंदाज में भगवान चित्रगुप्त की प्रस्तुति की है उसे हम स्वीकार नहीं करते हैं हम उसका विरोध करते हैं 
भगवान श्री चित्रगुप्त पृथ्वी पर उपस्थित समस्त प्राणियों के आराध्य देव हैं उनका अपमान हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। इतना ही नहीं फिल्मकार एवं निर्माता जिस तरह हिंदू समाज के देवी देवताओं  की प्रस्तुति फिल्मों में कर रहे हैं वह अशोभनीय है जिसे हमारा समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने निर्णय लिया है कि हम कायस्थ जन इसका विरोध करेंगे और उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराएंगे और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे और पुनरावृत्ति  करने वालों को दंड दिलाएंगे कायस्थ महासभा ने  यह भी निर्णय लिया है हम पूरे देश में इसका विरोध करेंगे। हम आप के माध्यम से सरकार से मांग करते हैं की इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए थैंक गॉड फिल्म से आपत्तिजनक दृश्यों को हटाया जाए अन्यथा हम देश भर में फिल्म का  बहिष्कार करेंगे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री नीलमड़ी श्रीवास्तव, श्री राकेश साधू,श्री मनीष श्रीवास्तव,श्री आलोक वर्मा, श्री श्रीकांत श्रीवास्तव, श्री दीपक श्रीवास्तव, श्री सुरेश अस्थाना उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना बदलापुर: घूस लेते दरोगा पकड़या, हुआ निलंबित फिर मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

भोजपुरी अभिनेत्री की आत्महत्या के लिए जानें कौन है जिम्मेदार इस स्टार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

यूपी में देर रात 6 आइएएस और 8 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, देखें किसको कहां मिली जिम्‍मेदारी