उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 21अक्टूबर को रहेंगे जौनपुर जानें क्या है कार्यक्रम



जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने अवगत कराया है कि उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 केशव प्रसाद मौर्य 21 अक्टूबर 22 को 11.30 बजे पुलिस लाइन जौनपुर पहुचेंगे। 11.45 बजे वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर अशोक स्तम्भ, प्रो0 राजेन्द्र सिंह, (रज्जू भइया) भौतिकीय अध्ययन एवं शोध संस्थान, विवेकानन्द केन्द्रीय पुस्तकालय का नवीन भवन, एवं अशोक सिंघल परम्परागत विज्ञान एवं तकनीकी संस्थान के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग करेंगे। 12.55 बजे निरीक्षण भवन, जौनपुर में पार्टी पदाधिकारियों/ जनप्रतिनिधियों/कार्यकर्ताओं के साथ भेट वार्ता करेंगे। तदोपरान्त जनपद के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक (ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियन्त्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोंरजन कर, सार्वजनिक उद्यम एवं राष्ट्रीय एकीकरण विभाग) करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली