मिलावट रोकने के लिए नगर मजिस्ट्रेट का मिठाई की दुकानो पर छापामारी से हड़कंप


जौनपुर। आगामी त्योहारो पर खाद्य सामग्रियों में मिलावट को रोकने के लिए आज नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह द्वारा आज गुरुवार को फूड इन्सपेक्टर की टीम के साथ शहर मुख्यालय की सभी बड़ी दुकानो के यहां मारी गई छापामारियों से अन्य व्यवसाइयों में हड़कंप मच गया है। हलांकि दुकानो से नमूना लेकर जांच हेतु भेजा गया है। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि मिलावट की जरा भी शिकायत मिलने पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाई हो सकती है।
मिली खबर के अनुसार आज दिन में लगभग 12 बजे के आसपास नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह अपने साथ खाद्य विभाग के इंस्पेक्टरो को लेकर अचानक शहर के प्रतिष्ठित एवं मशहूर बेनीराम देवीप्रसाद के मिठाई की दुकान स्थित ओलन्दगंज शाही पुल पर पहुंचे तो हड़कंप मच गया। वहां प्रसिद्ध इमरती का सेम्पुल लिया गया। इसके बाद टीम अनुपम मिष्ठान भंडार पहुंची वहां से काजू कतरी का सेम्पुल लिया गया। फिर सिद्धिविनायक मिष्ठान भंडार से लड्डू तृप्ती जलपान गृह से गुलाम जामुन नामक मिठाई का सेम्पुल लेने के बाद उसे सील पैक कर जांच के लिए लैब भेज दिया गया है।
इसके पश्चात नगर मजिस्ट्रेट की टीम पटाखा व्यवसायियों का निरीक्षण करने निकली वहां चेक किया गया कि पटाखा व्यवसायी सुरक्षा के मानको को पूर्ण कर रहा है अथवा नहीं। नगर मजिस्ट्रेट ने पटाखा कारोबारियों को हिदायत दी कि अगर सुरक्षा के मानको में किसी तरह की लापरवाही हुई तो कड़ी विधिक कार्यवाई की जायेगी। नगर मजिस्ट्रेट के इस छापामार अभियान से खोआ मैदा छेना दूध आदि के कारोबारियों में दहशत कायम हो गया है। नगर मजिस्ट्रेट ने बात चीत के दौरान बताया कि इस छापामारी का उद्देश्य है कि आम जन को शुद्ध और सही खाद्य सामग्री मिल सके और पटाखे से कहीं भी कोई अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने