पागल प्रेमी प्रेमिका घर पहुंचकर पेट्रोल छिड़क कर लगायी आग,दोंनो झुलसे चल रहा उपचार


प्रेमिका के ससुराल पहुंचे प्रेमी ने आत्मदाह की नीयत से पेट्रोल डालकर आग लगा लिया। परिजनों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। घटना में दोनों झुलस गए। घटना जनपद मिर्जापुर स्थित एक गांव की है। उनका उपचार वाराणसी के अस्पताल में चल रहा है। जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय युवती का विवाह इसी वर्ष जून माह में मिर्जापुर के चुनार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुआ है।
विवाहिता की भाभी का मायका वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में है। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र निवासी युवक एक युवक से उसका प्रेम संबंध था। शादी के बाद बीते सोमवार को वह अपने ससुराल चुनार थाना क्षेत्र के गांव आई। बुधवार को दोपहर बाद विवाहिता का प्रेमी उसके ससुराल पहुंच गया।
घर के पुरुष काम से बाहर गए थे। विवाहिता की जेठानी और सास पास के खेत में काम कर रही थीं। महिला के प्रेमी मौका पाकर कमरे में घुस कर अंदर से कुंडी लगा दिया और पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। घर में आग लगी देख जेठानी और सास विवाहिता के कमरे की तरफ दौड़ पड़े और कमरे का दरवाजा पीटने लगे।
थोड़ी देर बाद विवाहिता ने किसी तरह दरवाजा खोला। घरवालों ने विवाहिता को उसके प्रेमी के साथ बाहर निकाला। इसके बाद विवाहिता को ससुराल के लोग इलाज के लिए वाराणसी स्थित कबीर चौरा अस्पताल ले गए, जबकि उसका प्रेमी वहीं पड़ा रहा।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर भिजवाया। चुनार सीओ रामानंद राय ने बताया कि आग लगने से दोनों झुलसे हैं। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली