ईवीएम मोबाइल एलईडी वैन को डीएम ने दिखाई हरी झण्डी प्रचार प्रसार के लिए किया रवाना
जौनपुर। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के लिए हर मतदान केन्द्र पर ईवीएम मोबाइल एलईडी वैन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाना है। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ईवीएम मोबाइल एलईडी वैन को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि एलईडी वैन जनपद के सभी नौ विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर जायेगी जिससे उस क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया जा सकें। इस वैन में ईवीएम मशीन व वीवी पैट मौजूद है, जिसके माध्यम से मतदाता डमी वोट डाल कर मशीन की शुद्धता चेक कर सकते हैं, तथा एलईडी स्कीन के माध्यम से इवीएम वीवी पैट के सम्बन्ध में अन्य जानकारी प्रसारित की जायेगी।
Comments
Post a Comment