हज़रत अली के जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया जगह जगह हुई महफिलें काटे गये केक
जौनपुर। मुसलमानों के चौथे खलीफा व शियाओं के पहले इमाम हजरत अली अ.स. के जन्मदिवस गुरुवार को पूरे जिले में धूमधाम के साथ मनाया गया। नगर के शाही किला गेट पर शाम को बड़ा केक मौलाना महफूजुल हसन खां पेश इमाम शिया जामा मस्जिद की सरपरस्ती में काटा गया। इससे पूर्व नज्रे मौला कर लोगों ने एक दूसरे को बधाई दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद स.अ. के दामाद अमीरूल मोमनीन हज़रत अली अ.स. का जन्म विश्व विख्यात खानए काबा में इस्लामी माह की 13 रजब को हुआ था। हजरत अली ही एक मात्र शख्यित थी जिनका जन्म खानए काबा में हुआ।
Comments
Post a Comment