पीयू में देखा गया नमो नवमतदाता सम्मेलन कार्यक्रम का लाइव




जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सीवी रमन छात्रावास में बृहस्पतिवार को मतदाता दिवस के अवसर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम नमो नवमतदाता सम्मेलन को लाइव देखा गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शुभकामनाएं, एक अवसर जो हमारे जीवंत लोकतंत्र का जश्न मनाता है और लोगों को मतदाता के रूप में पंजीकृत होने के लिए प्रोत्साहित करने का दिन भी है, यदि उन्होंने पहले से ही पंजीकरण नहीं कराया है। पीएम मोदी ने वर्चुअली 'नव मतदाता सम्मेलन' को संबोधित किया, जिसमें पूरे भारत से पहली बार मतदान करने वाले मतदाता एक साथ आए। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर देश भर में लगभग 5,000 से अधिक आयोजित 'नमो नव मतदाता सम्मेलन' में एकत्र हुए लाखों पहली बार मतदाताओं को संबोधित किया। इस मौके पर डॉ. प्रमोद कुमार यादव, डॉ राजकुमार, डॉ .मनीष प्रताप सिंह, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ नवीन चौरसिया कृष्णा यादव एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

दीवानी बार के चुनाव में सुबाष चन्द यादव अध्यक्ष और रणविजय यादव मंत्री चुने गए यहां भी दिखा पीडीए का दम

यूपी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल इन आठ जिलो के बदले गए पुलिस अधीक्षक, जानें किसे कहां भेजा गया