फेसबुक पर माता दुर्गाजी के बारे में अपशब्द लिखने पर दर्ज हुई एफआईआर

जौनपुर।  पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के आदेशानुसार  सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक लेख लिखने एवं अश्लील चित्र प्रकाशित करने पर जौनपुर के साइबर थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई।

 पत्रकार एवं यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के सदस्य चंद्र मणि पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक के यहां  एफ आई आर दर्ज करने के लिए एक आवेदन पत्र दिया। आवेदन में विजय कुमार नामक यूजर द्वारा फेसबुक पर लिखे आलेख एवं प्रकाशित चित्र पर आपत्ति दर्ज कराई है। यूजर ने माता दुर्गा की एक अश्लील फोटो पोस्ट की है। इसके अलावा उसने एक आलेख लिखा है,जिसमें उसने माता जी के विषय में एक झूठी और तथ्य हीन कहानी लिखते हुए अनावश्यक रूप से बार बार अपशब्दों का प्रयोग किया है। इसके साथ साथ समाज के दो वर्गों के खिलाफ भी अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उनको आपस में लड़ाने के लिए प्रयास किया गया है। इस समय चल रहे नवरात्र के शुभ पर्व पर समाज में अशांति पैदा करने के उद्देश्य से यह अपराध किया गया है। समाज में विद्रोह पैदा करके देश की एकता और अखंडता को खुली चुनौती दी गई है। अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बी एन एस की धारा 173,196,197,298,299,302,67 के तहत मुकदमा दर्ज करके वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी।

Comments

Popular posts from this blog

रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

तेज रफ्तार कार की टक्कर से 4 छात्राएं जख्मी