जौनपुर पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार


*व्यावसायिक लेन देन बना हत्या का कारण , सगा साला ही निकला हत्यारोपी*

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने बीते 13 सितम्बर की देर शाम दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफतार करते हुए हत्याकांड का पर्दाफाश करने का दावा किया है। पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो अदद मोबाइल फोन के साथ ही दो अभियुक्तों के पास से 740 रूपए बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में प्रेस को जारी विज्ञप्ति में थाना प्रभारी निरीक्षक के के सिंह ने बताया है कि बीते 13 सितम्बर 2025 की शाम लगभग साढ़े आठ बजे मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मझगवां चंदौकी गांव निवासी शाहजहां (60 वर्ष) व उनके छोटे भाई जहांगीर (45 वर्ष) की रामनगर गांव के निकट उस समय गोली मारकर  निर्मम हत्या कर दी गई थी जब वह मुंगराबादशाहपुर नगर में अपने परिचितों को शादी का कार्ड वितरित कर घर वापस लौट रहे थे। पीड़ित आफताब आलम पुत्र शाहजहां की तहरीर के आधार पर मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने अपराध संख्या 227/2025 पर भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया था। थाना प्रभारी निरीक्षक के के सिंह ने बताया है कि पुलिस अधीक्षक डा० कौस्तुभ के निर्देश पर एसपीआरए आतिश कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा के कुशल नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर घटना की साजिश रचने वाले 3 अभियुक्तों को शनिवार की अल सुबह लगभग साढ़े पांच बजे तरहठी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम पता टुन्ने  उर्फ मो० कलीम पुत्र स्व० मो० इस्लाम निवासी कुमरडुबी सिल्ली बाडी, अली मुहल्ला थाना चिरकुँडा जनपद धनवाद, इन्तखाब उल मुख्तार पुत्र कफील अहमद निवासी विसरेखी थाना घोरावल जनपद सोनभद्र व सच्चे उर्फ मुअज्जम पुत्र स्व० अकबाल अहमद निवासी रामनगर थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर बताया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा है कि गिरफ्तार अभियुक्त टुन्ने उर्फ मो० कलीम ने पूछताछ में बताया कि मृतक जहांगीर व शाहजहां मेरे कारोबार का पैसा हड़प लिए थे जब में मांगा था तो मेरे घर में घुसकर तोड़फोड़ कर मेरी मां को मारे पीटे और मेरी बेइज्जती की तथा पैसा भी नहीं लौटाये इसी का बदला लेने के लिए मैंने इस हत्या की साजिश रचा था। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त टुन्ने उर्फ मो० कलीम मृतक शाहजहाँ का सगा साला है। अभियुक्त इन्तखाब उल मुख्तार ने पूछताछ करने पर बताया कि जिला कारागार जौनपुर में बन्द कैदी सोनु उर्फ सिराज मेरे मामा है। मेरे मामा मेरे नाम का मोबाइल नम्बर लेकर जेल में चलाते थे। जेल से ही साजिश एवं रंगदारी का पैसा मेरे खाते भेजवाते थे मै उसी पैसे से उनके बाहर के काम को देखता था। इस हत्या की साजिश 26 अप्रैल 2025 को जिला जेल जौनपुर में रची गयी थी। उस दिन मैं भी जेल में मौजूद था। यह हत्या भाड़े के शूटर से मेरे मामा ने कराई है। मेरे मामा पहले आसनसोल में इन्ही लोगो के साथ काम करते थे। अभियुक्त सच्चे उर्फ मुअज्जम ने पूछ ताछ करने पर बताया कि शहजाद मेरा दोस्त है, शहजाद से मृतक जहांगीर और शाहजहां का कारोबार के पैसों के लेन देन एवं जमीन को लेकर विवाद था। जहांगीर पहले मुझे भी मेरा हिस्सा देते थे। बाद में देना बन्द कर दिये थे। इसलिए मैंने इनके हत्या के साजिश को रचा था। सच्चे ने बताया कि इससे पहले जहांगीर को मारने के लिए मुम्बई में एक महीने तक सूटरो ने पीछा किया था परन्तु सन्देह होने पर जहांगीर घर से बाहर निकलना बन्द कर दिया था। जहांगीर मेरे साथ भी धोखा किये थे। इसीलिए मैने हत्या की साजिश रची थी। पुलिस को तीनों अभियुक्तों की जामा तलाशी में दो अदद मोबाइल फोन एवं 740 रुपए नगदी बरामद हुए । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक के० के० सिंह उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी सतहरिया गंगा सागर मिश्र हे)०का० राकेश यादव का0 पंकज मिश्रा का0 संदीप यादव द्वितीय का0 जितेन्द्र यादव प्रथम थाना का0 राकेश मणि शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

राज्यमंत्री के पिता के अंतिम संस्कार में उमङा जन सैलाब ,अधिकारी नेताओं ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि