डीएम की सख्ती : बच्चों का आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य, स्कूलों से हाइटेंशन तार हटाने के आदेश

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने डीबीटी ट्रांसफर, आधार प्रमाणीकरण, बच्चों की उपस्थिति और निपुण आकलन परिणाम सहित विभिन्न बिंदुओं की गहन समीक्षा की।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले के हर बच्चे का आधार प्रमाणीकरण कराया जाए। विद्यालयों के निरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण लेने के भी आदेश दिए।

डीएम ने विद्यालयों के ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तारों को बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत को फटकार लगाई और प्राथमिकता के आधार पर तुरंत तार हटवाने का निर्देश दिया।

बैठक में डीसी सिविल रजा हसन, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

राधा यादव के जलवे से झूम उठा जौनपुर का अजोसी गांव, महिला विश्वकप जीत पर मना जश्न

किशोरी की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम — पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर