अपने दिल की दिल से देखभाल करना जीवन का सबसे कीमती तोहफा-डा वी एस उपाध्याय



*हृदय रोगों से बचाव हेतु लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने निकाली जागरूकता रैली*
 
  *हृदय से जुड़े किसी भी चेतावनी संकेत या दर्द को नज़रअंदाज़ न करें-डा वी एस उपाध्याय*
       
        लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा विश्व ह्रदय दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को ह्रदय रोगों से बचाव और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए जागरुकता रैली स्थान आशादीप हास्पिटल अहियापुर से निकाली गई। 
  रैली में लायन्स सदस्य व लक्ष्मी पैरामेडिकल कालेज के छात्र छात्राएं हृदयाघात से बचने हेतु जागरूकता संदेश लिखा बैनर, पोस्टर लिए व नारा लगाते चल रहे थे। रैली स्टेशन रोड होते हुए जिला चिकित्सालय तक गई।  जिला चिकित्सालय में संगोष्ठी हुई, जिसमें चिकित्सकों ने हृदय रोगों के जोखिम व लक्षणों और इस घातक बीमारी से बचाव एवं उपचार के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।
 इस अवसर पर वरिष्ठ हृदय व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ वी एस उपाध्याय ने कहा कि हार्ट अटैक होने पर कोरोनरी धमनी की नलियों में ब्लड क्लाट या लकवा की स्थिति में ब्रेन के नलियों में ख़ून का थक्का जमा होने पर हमें अस्पताल पहुंच कर गोल्डन पिरियड दो से चार घंटे के बीच नस खुलवाने का लाभ लेना चाहिए। इस प्रक्रिया में ऐसे इंजेक्शन का प्रयोग होता है जो ब्लड क्लाट को खत्म कर देता है। थ्रंबोलाइसिस थक्का जमना कहते हैं। ऐसा करने से हार्ट अटैक या पैरालिसिस लकवा में कई गुना लाभ मिलता है और बंद नलियां खुल जाती है।
   डॉ उपाध्याय ने कहा कि हृदय से जुड़े किसी भी चेतावनी संकेत दर्द को नज़रअंदाज़ न करें। अपने दिल की दिल से देखभाल करना जीवन का सबसे कीमती तोहफा है। सहज और स्वस्थ आदतें अपनाकर न सिर्फ खुद को, बल्कि अपने परिवार को भी दिल की बीमारियों से बचाया जा सकता है। अगर दिल स्वस्थ होगा तो पूरा जीवन खुशहाल होगा। 
   विशिष्ट अतिथि डॉ महेंद्र कुमार गुप्ता, जिला महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि हृदय रोगों से बचाव के लिए शारीरिक रूप से सक्रिय रहे व्यायाम करें, संतुलित व पौष्टिक आहार ले, धूम्रपान और तंबाकू से बचें, वजन संतुलित रखें, मीठा और नमक का सेवन नियंत्रित करें, तनाव का प्रबंधन करना, पर्याप्त नींद लेना, तथा ब्लडप्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और शुगर की नियमित जांच करवाएं। इन आदतों को अपनाकर हृदय रोगों के जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है और एक स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है।
     विशिष्ट अतिथि डॉ सैफ खान उप मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि इस वर्ष की थीम "एक भी पल न गँवाएँ" या (डोंट मिस ए बीट) है। यह थीम हृदय संबंधी जागरूकता बढ़ाने, हृदय स्वास्थ्य की सक्रिय देखभाल को प्रोत्साहित करने और हृदय रोगों से बचाव के महत्व पर ज़ोर देती है। थीम हृदय स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सतर्क रहने और निवारक उपायों को अपनाने का आह्वान करती है। जिससे समय से पहले होने वाली हृदय संबंधी मौतों को रोका जा सके।
   इसके पूर्व सुशील अग्रहरी ने स्वागत व अन्त में मनोज चतुर्वेदी ने आभार व्यक्त किया। संचालन डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया।
   इस अवसर पर सचिव योगेश साहू, कोषाध्यक्ष रंजीत सिंह, पूर्व अध्यक्ष शकील अहमद, सोमेश्वर केसरवानी, राम कुमार साहू, अनिल वर्मा, डॉ वंदना श्रीवास्तव, डॉ भास्कर उपाध्याय, जिला पुरुष व महिला अस्पताल के चिकित्सक, नर्स, तथा लक्ष्मी पैरामेडिकल कालेज के छात्र छात्राएं, शिक्षक व दर्जनों मरीज़ आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

तेज रफ्तार कार की टक्कर से 4 छात्राएं जख्मी