डीआईजी सी आर पी एफ धीरज कुमार ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया
थरवई। सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र पंडिला में तीन दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को भव्य समापन हुआ। निर्णायक मुकाबलों में 104 आरएएफ बटालियन ने। ऑल ओवर चैंपियन का खिताब जीता, जबकि सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र प्रयागराज उपविजेता रहा
समापन समारोह में मुख्य अतिथि सीआरपीएफ डीआईजी धीरज कुमार ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर डीआईजी धीरज कुमार ने खिलाड़ियों को खेल के महत्व, अनुशासन और टीम भावना पर विस्तार से मार्गदर्शन भी दिया, जिससे सभी खिलाड़ियों में उत्साह और जोश का माहौल बन गया।मध्य सेक्टर से बास्केटबॉल खेल प्रतियोगिता में 11 बटालियन के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस मौके पर कमांडेंट उदय प्रताप सिंह, उप कमांडेंट श्रीनिवास, उप कमांडेंट मंत्रालय के.के झा ., सहायक कमांडेंट अविनाश राय, सहायक कमांडेंट प्रभात पांडे सहायक कमांडेंट मंत्रालय प्रवेश कुमार शर्मा सहित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र के अधिकारी, और बड़ी संख्या में जवान मौजूद रहे।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment